एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने की अध्यक्षता संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
कुल 133 मामले आये निस्तारण मात्र 1 मामले का हुआ
गोला गोरखपुर । बाँसगाँव सन्देश । गोला तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने किया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी गोला रोहित कुमार मौर्य क्षेत्राधिकारी जगत नरायण कन्नौजिया तहसीलदार बृज मोहन शुक्ला ने आये हुए फरियादियो की फरियाद को सुना और निस्तारण करने का पुरा प्रयास किया।तहसील दिवस पर राजस्व से संबंधित मामले अधिकांश रहे।पुलिस से सम्बंधित आये सभी मामलो को क्षेत्राधिकारी गोला ने स्वयं सुना और निस्तारण करने का प्रयास किया।
समाधान दिवस पर कुल 133 मामले आये जिसमे मात्र 01 मामले का निस्तारण हुआ।शेष मामलों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग को सौंप दिया गया। निस्तारण की प्रक्रिया धीमी होने पर फरियादियो का कहना था कि अगर इसी गति से मामलों का समाधान होगा तो न्याय मिलना मुश्किल हो जाएगा और पीड़ित न्याय के लिए चक्कर लगाते घूमेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी डी ओ गोला सत्यकाम तोमर आर एन सिंह सुरेश मौर्य सी बी चौरसिया संजय सिंह उपेंद्र कुमार रवि सिंह सहित कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
Post Views:
95