आज सुबह 8:00 बजे तीयर चौराहे पर खड़े कदम के पेड़ पर वन विभाग ने अपना डंडा चला ही दिया। लगातार हो रही मौतों की वजह से स्थानी निवासियों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की थी कि इस पेड़ को कटवा दिया जाए, जिस पर उपजिलाधिकारी बांसगांव ने आश्वासन दिया था संबंधित अधिकारियों से बात करके पेड़ कटवा दिया जाएगा।
वन विभाग के वन दरोगा हरिहर प्रसाद मिश्रा और वनरक्षक नरेंद्र कुमार ने सुबह ही अपने दल बल के साथ आकर कदम के पेड़ की कटाई शुरु कर दी। वन दरोगा हरिहर प्रसाद मिश्रा ने बताया कि उपजिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार वन विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर हो रही घटनाओं को देखते हुए हमारे डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर ने तत्काल प्रभाव से कदम का पेड़ की हटाने का आदेश दिया जिसके अनुसार ही आज हम इस पेड़ को कटवा रहे हैं।
कदम के पेड़ की वजह से हुयी थी 4 मौते
आपको बता दें कि कदम के पेड़ की वजह से अब तक चार जाने जा चुकी थी। पिछले शुक्रवार को ही शत्रुघ्न गौड़ की मौत इस पेड़ की वजह से हुई थी। पिछले महीने में ही रवि नाम के लड़के की मौत हुई थी।स्थानीय निवासी बताते हैं कि आज यह पेड़ कट जाने से रोज जो मौत का डर बना रहता था खत्म हो गया।
स्थानीय निवासी फार्मासिस्ट सलाउद्दीन अंसारी व रामकुमार बताते हैं कि इस पेड़ के कट जाने से होने वाली मौतों पर लगाम जरूर लगेगा, साथ ही लोगों के अंदर जो डर बना था वह भी खत्म हो जाएगा।
अगर यह पेड़ कुछ दिन पहले ही कट गया होता तो कई मासूमों की जान बच गई होती। लेकिन कहते हैं ना कि जब जागो तभी सवेरा आज वन विभाग को अगर लगा की इस पेड़ से होने वाली दुर्घटनाओं को इस पेड़ के कट जाने से टाला जा सकता है उन्होंने यह पेड़ कटवा दिया। हम सारे स्थानीय निवासी उप जिलाधिकारी महोदय बांसगांव को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।
पेड़ की कटान को देखने वहां के स्थानीय निवासी शिवा साहू, नगेंद्र गौड़, आकाश सिंह, विजय कुमार, बीडीसी संतोष गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश भारती, डॉक्टर सतनारायण यादव आदि लोग मौजूद रहे।