सड़क पर उतरे चौकी इंचार्ज बरही व एनसीसी के जवान , पढ़ाया यातायात का पाठ
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। यातायात जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को चौकी इंचार्ज बरही विजय प्रताप सिंह व प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कालेज बरही के एनसीसी के जवान बरही के नए चौराहे की सड़क पर उतर गए।
सड़क पर बेतरतीब चलने वालों को रोककर उन्हें यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। वहीं बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाले चालकों को चेतावनी दी। चौकी इंचार्ज द्वारा अचानक सड़क पर उतर वाहन चेकिंग करने से चालकों में अफरातफरी का माहौल हो गया।
इससे पूर्व प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कालेज एनसीसी कैडेट्स के जागरूकता रैली को एनसीसी ऑफिसर कमलेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी कैडेट्स ने बरही सोनबरसा कोना आदि जगहों पर पैदल मार्च कर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी।
लोगों को पोस्टर बैनर दिखाते हुए सभी आह्वान किया कि अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी रोड पर चलते वक्त यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान एसआई विजय प्रताप सिंह, कां. धीरेन्द्र प्रताप यादव, कां. राहुल यादव, एनसीसी ऑफिसर कमलेश यादव, शिक्षिका मानवी राय, शालू जायसवाल, विरेन्द्र यादव व भारी संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।