दरोगा व दबंगो ने मिलकर मेरा घर उजाड़ दिया
बाँसगाँव गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। जानीपुर निवासी उदय नरायण पुत्र धुरंधर ने एसएसपी गोरखपुर को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अनूसूचित जाति का अति गरीब व्यक्ति है । गोला थाना के एक दरोगा द्वारा भू-माफियाओं से रूपया लेकर मेरे भूमि पर जे०सी० बी० मशीन मंगवाकर बिना किसी आदेश / परमिशन के जबरदस्ती गुण्डई के बल पर मेरे मकान को तोड़ दिया गया है। जिससे प्राथी के जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गया है।
Post Views:
67