Report – Dhananjay Pandey
डुमरी खास में लगे चौपाल में आये 91 मामलों में 12 का मौके पर हुआ निस्तारण
चौरीचौरा गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। सरदारनगर ब्लाक के डुमरी खास में शुक्रवार को लगे चौपाल में उपस्थित अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया। चौपाल में आये कुल 91 मामलों में 12 का मौके पर निस्तारण किया गया।
डुमरी खास में आयोजित चौपाल में कमिश्नर रवि कुमार एनजी को आना था लेकिन उनके न आने पर तहसीलदार विकास सिंह ने चौपाल की अध्यक्षता किया और गांव की जनता की समस्याओं को सुना। चौपाल में पंचायत विभाग से सम्बंधित 15, विद्युत से 5, सप्लाई से 5, आवास से सम्बंधित 20, श्रम कार्ड के 22, कृषि से सम्बंधित 17 और पेंशन से सम्बंधित 7 मामलों सहित कुल 91 मामले आये थे। जिसमें 12 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
चौपाल में उपस्थित लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, विद्युत, पंचायत, आईसीडीएस सहित कई विभागों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। महिलाओं को स्तनपान व गर्भवती महिलाओं की देखरेख के लिए बेहतर जानकारी दी गयी। इस अवसर पर तहसीलदार विकास सिंह ने कहा कि गांव के विकास के लिए सभी का सहयोग होना आवश्यक है। गांव के विकास में सभी लोग सहयोग करें। जहां कहीं भी कोई समस्या आती है तो उसके लिए तहसील और ब्लाक के अधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सरकार की योजनाएं जनता के लिए हैं और उससे लाभ लेने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत मनीष कुमार झा, एसडीओ महेंद्रनाथ भारती, खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय, जेई योगेश सिंह, डॉ ओम शिव मणि त्रिपाठी, डॉ शाहनवाज अंसारी, डॉ हर्ष पांडेय, डॉ एन. के. सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर, एडीओ पंचायत रामनगीना यादव, एडीओ कृषि अविनाश, एडीओ एमआई अरविंद मल्ल, एडीओ समाज कल्याण पुरुषोत्तम सिंह, खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, पंचायत सचिव सरिता यादव, सचिंदर राव, जितेंद्र, सुनीता, वीरेंद्र यादव, जेई आरईएस राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आशा संगिनी वीणा, पूर्ति निरीक्षक इंद्रेश तिवारी, चन्द्रप्रकाश शुक्ला, लेखपाल राकेश दुबे, करुणेश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में जनता व कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
चौपाल में लगे स्वास्थ्य शिविर में 73 मरीजों की जांच कर दी गई दवा
चौपाल में पीएचसी सरदारनगर द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में कुल 73 मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया गया। ग्राम प्रधान अच्छेलाल साहू ने कहा कि गांव के विकास के लिए वह लगातार प्रयत्नशील हैं। गांव की समस्याओं को गांव में ही निस्तारित करने की आवश्यकता है।
इसे भी पढ़ें – पूर्व माध्यमिक विद्यालय गगहा के 100% उपस्थिति वाले पाँच बच्चे हुए पुरष्कृत
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गगहा के 100% उपस्थिति वाले पाँच बच्चे हुए पुरष्कृत