मजदूर को छोड़ने गए युवक को मनबढ़ों ने जमकर पीटा
गोला गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के कोहड़ी गांव में सोमवार की रात मजदूर छोड़ने गए बाइक सवार युवक को गांव के ही मनबढ़ों ने हाथ-पांव बांधकर बुरी तरह पीट दिया। युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े तो वे लोग भाग गए। पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। पीड़ित की ओर से तहरीर दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।
बताते चलें कि गगहा थाना क्षेत्र पोखरीगांव निवासी 21 वर्षीय ज्ञानेंद्र दूबे पुत्र प्रेमशंकर बैंगलूरू में नौकरी करते हैं। एक सप्ताह पूर्व वे गांव आए और घर बनवा रहे हैं। वे रोज कोहड़ी गांव से मजदूरों को ले आते और रात में पहुंचाते हैं। रात को दो बजे वे मजदूरों को छोड़ने गए थे। इसी दौरान गांव के चार लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनका हाथ-पांव बांधकर एक यूकेलिप्टस के बाग में ले गए और उनकी जमकर पिटाई की। संयोग से उनका मुंह खुल गया और उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े तब मनबढ़ युवक फरार हो गए। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस को बाइक मिली लेकिन घायल का मोबाइल व इयरबड नहीं मिला। पीड़ित के परिवारवालों का कहना है कि आरोपितों में से दो लोगों को उन्होंने रूपया उधार दिया था। इसी बात को लेकर दो चार दिन पहले फोन पर उन लोगों से विवाद भी हुआ था। इसी रंजिश में उनकी वे लोग हत्या करना चाहते थे। इस संबंध में कोतवाल जयंत सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। इसका जांच हल्का दारोगा को सौंपी गई है। अगर मामला सही मिला तो मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
Post Views:
39