गबन के एक मामले में डीपीआरओ ने दर्ज कराया मुकदमा
बांसगांव। बांसगांव संदेश। बांसगांव ब्लाक के ग्राम दड़वा चतुर में शौचालय निमार्ण की जांच में घपला पाए जाने पर डीपीआरओ के तहरीर पर पूर्व ग्राम प्रधान गीता राय सहित 5 लोगो के विरुद्ध गबन का मुकदमा दर्ज किया गया।
इस सम्बंध में सहायक खण्ड विकास अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि ग्राम लोनाव निवासी अनन्त राय के शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण में अनियमितता हेतु तीन सदस्यीय जांच अधिकारी नामित किया तीनो अधिकारियों ने अपने जाच में कुल 29 लाख 40 हजार रुपये की अनियमितता पाई उक्त के आधार पर डी पी आर ओ ने पूर्व ग्राम प्रधान गीता राय,रोजगार सेवक मुनेंद्र राय, ग्राम विकास अधिकारीगण दिग्विजय,बीरेंद्र भूषण तथा अंकुर दुबे के विरुद्ध सरकारी धन का दुरुपयोग सहित गबन का मुकदमा दर्ज कराया है।
Post Views:
64