अज्ञात कारणों से लगी आग से मकान व दुकान जलकर राख।
बांसगांव। बांसगांव संदेश। थाना क्षेत्र ग्राम भीता चौराहे पर देर शाम अज्ञात कारणों से लगी आग में दिनेश जयसवाल व संजय दोनो की मकान तथा दुकान जलकर राख हो गई।
भीता चौराहे पर दिनेश जयसवाल तथा संजय अपनी अपनी मकान में ही दुकान डालकर अपना जीविका पार्जन करते है,ग्रामीणों के अनुसार दिनेश जयसवाल तथा उनके बगल के स्व पराग के घर की महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर आज दिन में झगड़ा हो गया,आरोप है कि पराग के घर दो छोटे छोटे बच्चे है जिन्हें उकसाकर महिलाओं ने आग लगवा दिया।
आग की सूचना पर पहुचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया किन्तु आग बिकराल रूप धारण कर ली तथा आग में दिनेश,संजय के अलावा अगल बगल के लोगो का भी काफी नुकसान हुआ,फायर ब्रिगेड को ग्रामीणों ने सूचना दिया किन्तु तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष ने कोई तहरीर थाने पर नही दिया था।
Post Views:
39