अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत
गोला गोरखपुर। बासगाँव संदेश। नगर पंचायत गोला के तहसील चौराहे के पास मंगलवार को भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।जिसकी सूचना अगल बगल के लोगों को हुई तो शव की पहचान के लिए परिवार वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने इसकी पहचान रमई पुत्र स्व पियारे के रुप पुष्टि की।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि चिकनिया मुहल्ला निवासी 25 वर्षीय रमई किसी कार्यवश तहसील चौराहे से पश्चिमी चौराहे की ओर जा रहा था। इसी दौरान किसी वाहन के चपेट में आ गया। वह कुछ दूर तक घिसटता रहा।मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह छह भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी नहीं हुई थी।
Post Views:
60