एसएसपी ने किया कोतवाल गोला को निलंबित
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर खुर्द में बीते शनिवार की रात को ब्राह्मण के दरवाजे पर खड़ा कर डी जे पर चल रहे अश्लील गाना को बंद कराने की बात पर हरिजन बस्ती के लोगो ने जो तांडव तीन घण्टे अनवरत जारी रखा इतना ही नही सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस कर्मियों के सामने में लोग ईंट पत्थर ब्राह्मणों के घर पर फेकते रहे ।बीच बचाव में आये अशोक तिवारी व शुभम तिवारी को मारपीट कर घायल कर दिए 90 बर्षीय बुजुर्ग परमेश्वर तिवारी को भी पीट दिए ।अशोक व शुभम मेडिकल कॉलेज में इलाज पर है स्थिति चिंता जनक बताई जा रही है।रविवार की देर रात जिला पुलिस मुखिया डा बिपिन टाडा भी अपने दल बल के साथ घटना स्थल नरायनपुर खुर्द गांव पहुच गए ।स्थिति का बिंदुवार जायजा लिया।और तड़के सुबह कोतवाल गोला दिलीप कुमार पांडेय को लापरवाही में निलंबित कर दिया