रास्ते को लेकर हुआ विवाद में महिला को फावडे से मारा, महिला की हालत गंभीर, सिकरीगंज पुलिस के हाथ अभी भी खाली
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुद्धनापार ग्राम सभा में एक महिला के ऊपर धारदार हथियार से उनके पड़ोसियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कि पूरा विवाद रास्ते को लेकर हुआ है जिसमें महिला अपने दरवाजे पर आने के लिए रास्ते पर पड़े मिट्टी को हटाने के लिए कहने गयी थी की उनके पड़ोसी राहुल पुत्र बाबूराम ने फावड़े से महिला परिवार कर दिया जिससे महिला लहूलुहान हो गयी।
जिसके बाद उसे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया लेकिन वहां से उसे रेफर कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया पर मेडिकल कॉलेज ने उसे रेफर कर दिया अभी उसका उस महिला का इलाज बलरामपुर के अस्पताल में हो रहा है जिसकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल पूरा मामला एक रास्ते से जुड़ा हुआ है बताया जा रहा है कि जयराम गुप्ता व उनकी पत्नी श्रीमती रिंकी गुप्ता के घर पर जाने वाले रास्ते पर राहुल व उनके पिता बाबूलाल और उनकी पत्नी निर्मला मिट्टी डालकर रास्ता रोक दिए थे जिसके कारण आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही थी।
उसी के लिए रिंकू उनके दरवाजे पर बात करने के लिए गयी थी लेकिन बाबूराम के बेटे राहुल ने मेरी जयराम की पत्नी रिंकू के सर पर फावडे से वार कर दिया जिससे जयराम गुप्ता की पत्नी रिंकू गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गयी जिन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर ले जाया गया लेकिन गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज से बलरामपुर हॉस्पिटल के लिए के लिए रेफर कर दिया जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पर अभी तक इस मामले में सिकरीगंज पुलिस के हाथ खाली हैं।