भीषण आग में तबाह हुए गरीब से मिलने पहुंचे विधायक
जानीपुर, बांसगांव संदेश । रविवार को जानीपुर में लगी भीषण आग में जले हुए घर के पीड़ित से आज बांसगांव विधायक विमलेश पासवान मिलने पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले पीड़ित से उनका हाल जाना और उनके मरी हुई गाय व बछड़े के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि “भीषण आग में मरी हुई गाय व आपके हुए नुकसान को सुनकर मैं बहुत दुखी हूँ, जैसे ही मुझे समय मिला वैसे ही मैं आपके पास आपसे मिलने चला आया हूं।”
गरीब रामलाल का किया आर्थिक मदद
यही नहीं विधायक ने रामलाल प्रजापति को कुछ आर्थिक सहयोग भी किया और रामलाल से कहा कि किसी भी प्रकार की अगर आपको कोई दिक्कत हो तो आप बेझिझक हमसे कभी भी कह सकते हैं।
विधायक विमलेश पासवान ने मौके से ही बांसगांव के उप जिलाधिकारी को फोन कर मौके पर पहुंच कर पूरी जांच करने को कहा उप जिलाधिकारी ने विधायक का आश्वासन दिया है कि कल वह मौके पर पहुंचकर पूरी जांच करेंगे।
बताते चलें कि रविवार को गोला थाना क्षेत्र के गोला-कौड़ीराम रोड़ स्थिति भुअहिया के पश्चिम जगदीशपुर निवासी रामलाल प्रजापति पुत्र स्व संत प्रजापति का अचानक लगी आग से टिन सेट में बधी एक गाय, एक बाछिया, बाइक, साइकिल, गेहूं, भूषा, तक्था, गद्दा कम्बल आदि सब जल कर राख हो गया था। आज उसी से मिलने बांसगांव के विधायक विमलेश पासवान पहुंचे थे।
आपको बता दे की आग में जली हुई गाय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस एफ आई आर कॉपी व लेखपाल द्वारा किए गए जांच की रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय पहुंचा दी गई है।
विधायक के साथ में राजन सिंह (मंडल अध्यक्ष जानीपुर), संतोष चंद, परमेश दुबे, अरविंद पाण्डेय (सांसद प्रतिनिधि), अभिषेक राय आदि लोग उपस्थित रहे।