एकतरफा प्यार में ट्रिपल मर्डर कर थाने में किया था सरेंडर, पिस्टल छीनकर भागा तो हुआ मुठभेड़
गोरखपुर : खोराबार के रायगंज गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की देर रात हत्या हुई थी। एकतरफा प्यार में लड़की और उसके माता-पिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के बाद सिरफिरे ने खुद खोराबार थाने में सरेंडर कर दिया था।
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि रात करीब 3 बजे खोराबार थाने की पुलिस हत्या के आरोपी को धारदार हथियार बरामद कराने के लिए लेकर गांव पहुंची। इसी दौरान आरोपी इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर भागने लगा। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने गोली चलाई। गोली उसके दाहिने पैर में लगी है, इसके बाद जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है।
Post Views:
145