भीषण आग में गरीब की आशियाने समेत गाय बाछिया जल कर खाक, डायल 101 पर नही जा रहा था फ़ोन
गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम रोड़ स्थिति भुअहिया के पश्चिम जगदीशपुर निवासी रामलाल प्रजापति पुत्र स्व संत प्रजापति का अचानक लगी आग से टिन सेट में बधी एक गाय, एक बाछिया, बाइक, साइकिल, गेहूं, भूषा, तक्था, गद्दा कम्बल आदि सब जल कर राख हो गया। देर से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी से लोगों में आक्रोश था।
और दुसरे टीन सेड मे रक्खी बाइक , साइकिल, गेहूं, तक्था, गद्दा, कम्बल सब जल गया। रामलाल ने बताया कि हम फायर ब्रिगेड को फोन किए पहले तो लगा नही। कुछ देर बाद फोन लगा उसके बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुची।और पानी डाला तब जाकर आग बुझी।
गरीब के झोपड़ी में 2 गाय की गई जान
हालांकि लोगों को फायर कंट्रोल रूम का केवल एक नं 101 ही पता है, जबकि विभाग ने कई अन्य नं भी सक्रिय रखे है जिसमे एफ एस ओ का नाम 9454418789 और कंट्रोल रूम का नं 9454418790 और 05512333333 और 101 व 112 है जबकि नजदीकी फायर स्टेशन अगिलहवा गोला का नं 9454418793 और 9454418794 है। जिसे लोगों को नोट कर रखना चाहिए।
रविवार को लू काफी तेज होने के कारण प्रातः करीब 10:30 बजे केशवापार की तरफ लगी आग बढ़ते हुए सिधारी और जगदीशपुर की तरफ चली आई समय दोपहर का था। ज्यादातर लोग घर पर थे।
लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक घर के चारों तरफ आग पकड़ ली। लोग घर से बाहर निकलकर भागने और सामान बचाने का प्रयास करते तबतक आग तेज हो गई। अगल बगल के लोग पानी डालकर आग पर काबू पाना चाहा लेकिन तबतक टिन सेड में बधी गाभीन गाय और बछिया जलकर मर चूकी थी। और दुसरे सेड मे रक्खी बाइक, साइकिल, गेहूं आदि घरेलू सामान जल गया।