चौरी चौरा विधानसभा के बकसुडी में अपना दल एस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में चौपाल बैठक का हुआ आयोजन
चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र ग्राम बकसूड़ी में अपना दल एस के जिलाध्यक्ष चौधरी उदयभान सिंह के नेतृत्व में चौपाल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपना दल एस की सदस्यता लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा बताए गए दिशानिर्देशों पर कार्य करने की शपथ ली वही पार्टी को और मजबूती प्रदान करने की सहमति जताई। कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष वह कार्यकर्ताओं का स्वागत कर ग्राम में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में मौके का मुआयना कराया और शासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने पर बधाई दी।
इस मौके पर जिला महासचिव जितेंद्र सिंह उर्फ सोनू जिला महासचिव ग्राम प्रधान डॉक्टर ओम प्रकाश सोनी जिला उपाध्यक्ष राहुल चौधरी राघवेंद्र प्रताप सिंह नितिन सोनकर सहित बड़ी संख्या में अपना दल एस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे