बिना अनुमति धर्मिक जुलूस निकालने पर लगे रोक की दी जानकारी
चौरीचौरा गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। आगामी ईद और अक्षय तृतीया त्योहार के मद्देनजर चौरीचौरा थाना परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर आख़िलानन्द उपाध्याय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारगी के साथ मनाने की अपील की गई और उपस्थित लोगों को बताया गया कि शासन ने बिना अनुमति किसी भी धर्मिक जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सीओ आख़िलानन्द ने कहा कि इस बार ईद उल फितर और अक्षय तृतीया त्योहार एक साथ पड़ रहे हैं। मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद की नमाज अदा करने के साथ साथ हिन्दू महिलाएं इस दिन सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी करती हैं। ऐसे में किसी तरह का कोई विवाद न उत्पन्न होने पाए इसका हम सबको ख्याल रखना होगा। उन्होंने कहा कि शासन ने किसी भी तरह के धार्मिक जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में बिना अनुमति किसी भी तरह के धार्मिक जुलूस नहीं निकलेंगे। त्योहार के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत होटी है तो पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडेय, अशोक चौहान, दीपक कुमार, कृष्ण मुरारी निषाद, भुवनपति निराला, मैनुद्दीन, फुलमोहम्मद, गिरजेश सिंह, उपेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।