जमीन का फाट लगाने के लिए पीड़ित दो साल से काट रहा चक्कर
बड़हलगंज। राजस्व कर्मियों की उदासीनता के चलते विगत दो साल से जमीन का फाट बनाने हेतु न्यायालय द्वारा पारित प्रारंभिक आदेश के बावजूद भी अभी तक नहीं बन सका। पीड़ित न्याय पाने के लिए राजस्व कर्मियों के यहां चक्कर काटता रहा।
पीड़ित जयप्रकाश शाही ने उच्चाधिकारियों को पत्रक लिख कर बताया है कि मौजा बड़हलगंज मुस्तकील तप्पा हवेली परगना चिल्लूपार स्थित आराजी नंबर 226/1 आदि के बावत 30 मार्च 2020 को फाट बनाने का प्रारंभिक आदेश पारित हुआ था।
लेकिन पिछले दो साल से पीड़ित कानूनगो व लेखपाल के यहां चक्कर काट रहा है। और आश्वासन की घुट्टी मिलता रहा, उसके बावजूद आज तक फाट नहीं लगा पाया गया। अंत में हार मानकर पीड़ित जिलाधिकारी गोरखपुर के यहां दस्तक देने की बात कह रहे हैं।
इस बावत लेखपाल राम इकबाल का कहना है कि इस जमीन में बहुत क्रिटिकल मामला है जिसका फाट बनाने में दिक्कत आ रही है। अब इसकी जानकारी एसडीएम गोला के संज्ञान में डालना है। उसके बाद जैसा आदेश होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।