आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ मेले का आयोजन
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। प्रदेश सरकार के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्रह्मपुर के निंबेश्वरनाथ मंदिर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दिया गया ।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ब्रह्मपुर सुमन यादव व डिप्टी सीएमओ ए के प्रसाद ने फीता काट कर किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विगत पांच वर्षों से लगातार स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति अभियान चलाकर काम कर रही है। मेले में मेडिसिन केयर, सर्जरी, बाल रोग, महिला रोग, आयुष, नेत्र रोग, दन्त रोग, टेली मेडिसिन, परिवार नियोजन, टीबी केयर, कोबिड हेल्प डेस्क, कोविड टीकाकरण संचारी रोग दवा काउन्टर स्टाल लगा कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयाँ वितरित किया गया। इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, सुचना विभाग, पंचायती राज विभाग, युवा एवं समाज कल्याण विभाग के कुल 23 स्टाल लगाया गया।
मेले में लगभग 600 महिला व 800 पुरूष का जांच कर निःशुल्क दवा दिया गया। मेले में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मानवेन्द्र यादव, मनु दुबे, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ईश्वर लाल और स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारी, आशा बहुएं, आँगनबाड़ी, धर्मेंद्र यादव, भीमराव, संदीप यादव उर्फ कालिया, अमित यादव, रामाज्ञा पासवान आदि लोग उपस्थित थे।
बेसिक शिक्षा की प्रदर्शनी की हुई सराहना
100 मीटर दौड़ में बरगदही की छात्राओं ने बाजी मारी
स्वास्थ्य मेले में बेसिक शिक्षा की प्रदर्शनी की सराहना हुई।100 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बरगदही द्वितीय की छात्राओं ने बाजी मारा। बरगदही द्वितीय की कक्षा 5 की छात्राओं में अमृता ने प्रथम, अनुष्का ने द्वितीय और सुधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को ब्लाक प्रमुख सुमन यादव ने पुरस्कृत किया। प्राथमिक विद्यालय बरगदही प्रथम व द्वितीय, कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मणपुर, कम्पोजिट विद्यालय कटसिकरा, प्राथमिक विद्यालय करौता के शिक्षकों व छात्रों ने स्वास्थ्य मेले में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की प्रदर्शनी को उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। प्रदर्शनी में बीईओ भारत भूषण जायसवाल, एआरपी प्रवीण कुमार जायसवाल, एआरपी राजेश कुमार यादव, एआरपी अमित चौहान, अनिल कुमार, शतानन्द धर द्विवेदी सहित बहुत कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
गर्मी से व्याकुल लोगों ने मेले से मुँह मोड़ा
मेले में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। मेले में जांच कर निःशुल्क दवा भी दिया गया। मेले में स्टाल लगाने से लेकर सभी लोगों को एक बन्द कमरे में रखा गया था। जहां बिजली पंखा नदारद रहा। लोग गर्मी से व्याकुल होकर इधर उधर भाग रहे थे। हाथ से पंखा चलाकर कुछ राहत महसूस कर रहे थे। गर्मी से परेशान लोगों के मुँह से यह भी सुना गया कि बीमारी ठीक करने के लिए नहीं बीमार करने के लिए बुलाया गया है।