पास्को अभियुक्त के घर सीआरपीसी की कार्यवाई
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। मु0अ0सं0 647/2020 धारा 376,504,506 व आईपीसी ⅚ पाक्सो एक्ट थाना- झंगहा,जनपद -गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त अश्वनी पुत्र सीताराम निवासी जंगल रसूलपुर नंबर 02 टोला चिलरही थाना- झंगहा, जनपद-गोरखपुर के घर व गांव में घूमघूम कर मुनादी कराकर 82 सीआरपीसी की कार्यवाई की गई । माननीय न्यायालय द्वारा जारी 82 सीआरपीसी का आदेश सार्वजनिक स्थान व संबंधित न्यायालय के द्वार पर चस्पा किया गया । न्यायालय के कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी अभय पांडेय , उपनिरीक्षक नितेश सिंह, का 0 प्रकाश सिंह मौजूद रहे।
Post Views:
100