एक क्विंटल पन्द्रह कि गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर। बेलीपार पुलिस और एसटीएफ ने 1 कुंटल 15 किलो गाजा के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। एसएसपी डॉ विपिन ताडा के निर्देशन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर व एसपी साउथ व सीओ खजनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेलीपार टीम व एसटीएफ की टीम द्वारा चेकिग के दौराने मुखबीर खास के सूचना पर बनारस की ओर एक गाडी टाटा योद्धा न0 UP57-AT-6595 से दो व्यक्ति गांजा लेकर गोरखपुर की ओर जा रहे है ।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बेलीपार व एसटीएफ टीम लखनऊ के अधि0/कर्म0गण द्वारा बेलीपार के पहले निर्माणाधीन पुल के पास गाड़ियो की चेकिंग प्रारम्भ की गयी दौराने चेकिग दिनांक 16.04.2020 को समय करीब 18.10 बजे बनारस की तरफ से आ रही गाडी न0 UP57AT6595 टाटा योद्धा को रोककर चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति दीपक कुमार पुत्र ज्ञानचन्द प्रसाद नि0 सरसिया थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर उम्र करीब 26 वर्ष राहुल प्रसाद पुत्र विसेन्दर नि0 सरसिया थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि इसमे तरबूज,कद्दू, नारियल के नीचे गांजे के पैकेट छिपाये गये है ।
गाडी में अवैध गांजा होने की बात पता चलने पर क्षेत्राधिकारी खजनी से सम्पर्क कर मौके पर आने का अनुरोध किया गया । क्षेत्राधिकारी खजनी मौके पर आये और खुद की निगरानी में गाडी की तलाशी करायी गाडी से कुल 99 पैकेट जिन पर टेप चिपकी हुई थी बरामद गांजे का वजन करने हेतु पास की दुकान से काटा मंगवाकर बरामद पैकेटो का वजन किया गया तो 83 पैकेट 1 KG के तथा 16 पैकेट 2 KG वजन के मिले इस प्रकार कुल 1 क्विंटल 15 कि0ग्रा0 गाजा बरामद हुआ ।
उक्त बरामद गाँजा व पकड़े गये दोनो व्यक्तियो के सम्बन्ध थाना प्रभारी बेलीपार द्वारा थाना बेलीपार पर मु0अ0सं0 45/2022 धारा 8/20/29 NDPS एक्ट में दीपक कुमार उपरोक्त आदि 03 के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक बेलीपार सत्य प्रकाश सिंह का0 रितेश थाना बेलीपार म0 का0 निष्ठा सुमन थाना बेलीपार उप निरीक्षक पवन कुमार एस टी एफ लखनऊ
का0 आलोक कुमार पाण्डेय एस टी एफ लखनऊ का0 शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय एस टी एफ लखनऊ का0 श्री कृष्ण गिरी एस टी एफ लखनऊ का0सुधीर कुमार एस टी एफ लखनऊ
का0 चालक चन्द्रभान एस टी एफ लखनऊ