बड़हलगंज-गोला रामजानकी मार्ग पर टैंपो-बाइक भिडंत मे चार घायल
बड़हलगंज। थाना क्षेत्र के गोला राम-जानकी मार्ग पर ओझौली गांव के सामने रामजानकी मार्ग पर टेंपो-बाइक की दुर्घटना मे एक युवक सहित तीन महिलाएं बुरी तरह घायल हो गये। सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बेलघाट थाना क्षेत्र के जितवापुर गांव निवासी 30 वर्षीय अभय अपनी नानी बनगांव गोला निवासी 50 वर्षीय मुघुना को बाइक पर बैठाकर बड़हलगंज आ रहा था कि इस बीच गोला की तरफ जा रही सवारी से भरी टेंपो की ओझौली के सामने भिड़त हो गई।
जिससे टैंपो तो पलटा ही बाइक सवार अभय व उसकी नानी सड़क पर गिरकर बेहोश हो गये। वहीं टैंपो मे सवार 56 वर्षीय सदरुन व 35 वर्षीय नादिया निवासी धस्का, गगहा, घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने चारो घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।