विधुत की चिंगारी से लगी आग बीस एकड़ फसल जलकर हुआ राख
चौरीचौरा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरी के टोला सबुनी में वृहस्पतिवार की दोपहर में विधुत तार से निकली चिंगारी से लगभग बीस एकड़ से अधिक गेंहू की खड़ी फसल जकलर राख हो गयी। आसपास के लोगो ने जान जोखिम में डालकर आग बुझाया का प्रयास किया। इसी बीच मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की दो गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। गांव के ही प्रताप सिंह, मुंशी सिंह, प्रकाश सिंह, कपिल सिंह, गोपाल सिंह, राम आशीष प्रजापति, शैलेश निषाद, राजेंद्र सिंह समेत अन्य लोगो का फसल जल गया। उधर क्षेत्र ही के विश्वम्भरपुर के तीहा टोले मे स्थित गेहूँ के खेत मे भी दोपहर मे आग लगने से डेढ़ बीघा गेहूँ का फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिये फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नही पहुँचा। सूचना पार सोनबरसा चौकी प्रभारी मदनमोहन मिश्रा चौरीचौरा थाने के एसआई जितेन्द्र यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों के सहयोग से पम्पसेट चलाकर आग पर काबू पाया। रामपुर बुजुर्ग निवासी श्यामबली का छ: कट्ठा, शारदा का छ: कट्ठा और विश्वम्भरपुर के तीहा टोला निवासी विनोद, कुंती का दस कट्ठा, सूर्यनाथ का दो कट्ठा, चन्द्रिका का दो कट्ठा, रामाज्ञा का दो कट्ठा गेहूँ का फसल जलकर राख हो गया। शिव प्रसाद अग्रवाल के खेत मे रखा डुमरी खास निवासी महेश का सात कुंतल भूसा जलकर राख हो गया। चौरीचौरा की नायब तहसीलदार अलका सिंह ने बताया की नुकसान का आकलन करने लिए राजस्व की टीम को मौके पर भेजा गया है।