बांसगांव संदेश – बांसगांव क्षेत्र के तियर चौराहे पर बुधवार की सुबह करीब 7 बजे बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में बाइक चला रहे युवक रवि पुत्र शिवजतन (22) वर्ष की मौत हो गई। वह 4 भाइयों में सबसे छोटा अविवाहित और स्नातकोत्तर का छात्र था।
कदम के पेड़ से टकरा कर बाइक सवार की गई है जान
शिवजतन के पत्नी की तीन दिन पहले मौत हुई थी। मंगलवार को केश मुंडन कराया गया था। बुधवार की सुबह रवि कुछ सामान खरीदने बाइक से तियर चौराहे पर जा रहा था। वह असंतुलित होकर अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के सामने सड़क पर मौजूद कदम के पेड़ से टकरा गया।
जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। परिजनों की।लिखित अनुरोध पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। बताते चले कि अम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल के।सामने मौजूद पेड़ सड़क की पटरी से लगा है। जिसके अबतक चार दुर्घटनाएं हो चुकी है।
करीब 5 साल पहले तड़के भोर में एक बाइक चला रहे गोला क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गयी। करीब 9 महीने पहले भी गोला क्षेत्र का युवक बाइक लेकर पेड़ से टकरा गया था। करीब तीन महीने पहले भी पेड़ टकराने से भीषण दुर्घटना हुई थी।
ग्रामीणों की कोशिश के बाद भी पेड़ को पटरी से हटाया नही जा सका। बार बार इस पेड़ से हो रहे दुर्घटना से ग्रामीणों में एक डर बना हैं। लोगों ने आज भी कौड़ीराम के चौकी प्रभारी नित्यानंद से पेड़ को कटवाने की अपील की है जिससे यहाँ हो रहे दुर्घटनाओं से कुछ हद तक निजाद मिल सके।