स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल किया जागरूक
मुण्डेरा बाजार गोरखपुर । बाँसगाँव सन्देश। विकास खण्ड सरदार नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलारी के प्राथमिक विद्यालय बिलारी के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव ने विद्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिखा त्रिपाठी ने नेतृत्व में जागरूकता रैली सम्पन्न हुआ। रैली में छः से लेकर चौदह वर्ष तक के बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया गया। रैली के दौरान बच्चों के हाथों में तख्ती पर लिखा अलग अलग स्लोगन पर अभियान को सफल बनाने के लिए तथा नारा लिखा तख्तियां लेकर भम्रण किया। प्रधानाध्यापिका गांव में अनेक स्थानों पर प्रवेश प्रारम्भ का पोस्टर भी चिपकाया। गांव में अनेक स्थानों पर ग्रामवासियों ने रैली का स्वागत किया। स्कूल के समस्त स्टाफ व बच्चों के प्रयास को ग्रामीणों ने काफी सराहना भी किया। रैली के बाद प्रधानाध्यापिका ने बच्चों में बिस्किट और चाकलेट वितरित कर मिष्ठान कराया। इस अवसर पर शिक्षामित्र आशू, शिक्षामित्र शोभनाथ विश्वकर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य लोग मौजूद रहे।