प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चिट्ठी का प्रशासन ने लिया संज्ञान
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पत्र के क्रम में मेसर्स एस०एन०सी० ब्रिक्स फील्ड (पूर्व नाम मेसर्स एम०एफ०के०ईट उद्योग), ग्राम दुबौली पोस्ट- नौवाबारी पलीपा तहसील चौरी चौरा के विरूद्ध वायु प्रदूषण के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के अनुसार एसडीएम चौरीचौरा रजत वर्मा, तहसीलदार चौरी चौरा विकास सिंह, पुलिस बल व संग्रह अमीन अछैबर शुक्ला, जयप्रकाश यादव, इन्द्रजीत, अजय सिंह, देवगंगल, कमलेश, सुरेन्द्र, राजकुमार भारती, राजकुमार, कैलाश, अरूण सिंह, धर्मबीर चौहान व हेमन्तकुमार मुन्शी आदि की उपस्थिति में उक्त ईट भटठे के विरूद्ध वायु प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम-1981 की धारा 31ए के अन्तर्गत बन्द करा दिया गया है ।
Post Views:
126