अखिलभाग्य चिल्ड्रेन्स एकेडमी कैथवलिया में पहुँचकर दर्जनों जन प्रतिनिधियों ने लिया गोष्ठी में हिस्सा
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। बच्चों को शिक्षित, संस्कारवान बनाने व उनको पुरातन संस्कृति से परिचित कराने में विद्यालयों के साथ साथ अभिभावकों व जन प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
उक्त बाते ब्रह्मपुर ब्लॉक में अवस्थित अखिलभाग्य चिल्ड्रेन्स एकेडमी कैथवलिया गोबड़ौर चौराहा गोरखपुर में बुधवार को स्कूल के विकास में जनप्रतिनिधियों का योगदान विषय पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे अरूण चंद पूर्व ब्लाक प्रमुख गोला व प्रतिनिधि मा. सी०पी० चन्द सदस्य विधान परिषद, उ०प्र० ने कही। उन्होंने बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आरजीपीजी कालेज दुबौली के प्रबंधक विनय कुमार राय रहे। उन्होंने इस अति पिछड़े क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस विद्यालय की स्थापना हेतु विद्यालय के प्रबंधक सुधीर राय की सराहना की। उपस्थित जन प्रतिनिधियों में भाजपा जिला मंत्री व जिला पंचायत सदस्य समरजीत पासवान, जिला पंचायत सदस्य रवि प्रताप निषाद, पत्रकार व समाजसेवी लालजी विश्वकर्मा आदि ने गोष्ठी को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक सुधीर राय ने की। आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रिंसिपल रजनीकांत दत्ता ने किया। उक्त संगोष्ठी के उपरांत मध्यान्ह भोज का भी आयोजन किया गया। इस दौरान वार्ड सं. 59 के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामप्रीत यादव, विशुनपुर मटियरा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुग्रीव तिवारी, वार्ड नंबर 63 के जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार गुप्ता, नरेन्द्र सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ ब्रह्मपुर, ललित मोहन दुबे, भुवनेश्वर दुबे, दिलीप कुमार, राम सनेही सहित दर्जनों सम्मानित पत्रकार, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, अखिलभाग्य महाविद्यालय रानापार के समस्त शिक्षक व स्टाफ सहित अनेकों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें – अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम