आग लगने से दस हजार नगदी सहित पूरा सामान ख़ाक
मुंडेरा बाजार । चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरही निवासी इन्द्रावती देवी पत्नी खजान्ती राजभर के घर में बीती आधी रात को रहस्य परिस्थितियों में अचानक आग लग गई, जिसमें कमरे में रखा अनाज, कपड़ा, बिस्तर सहित बाक्स में रखा दस हजार रुपया नगद जल कर खाक हो गया है । ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस के गांव पिपरहियां में रामलीला का आयोजन था । इन्द्रावती देवी अपने बच्चों को लेकर घर के दरवाजे में ताला बंद कर रामलीला देखने गई थी । आधी रात के वक्त इन्द्रावती के घर के अंदर से तेज लपट के साथ धुआं उठने लगा।
पड़ोसी जब मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तो एक कमरे के घर में आग लगी हुई थी । पडोसियों ने बाल्टी में पानी भर कर कड़ी मशक्कत के बाद आग बूझा सके । इसी बीच किसी ने इस घटना की जानकारी इन्द्रावती देवी को दे दिया,जहाँ पीड़ित महिला अपने बच्चों को लेकर घर पहुंची तो घर के अंदर आग का कहर देख कर रोने लगी ।
पीडित महिला ने बताया कि बाक्स में रखा दस हजार रुपये नगद, जरुरी कागजात, राशन, कपड़ा, बिस्तर, लकड़ी का तख्था आदि सामग्री जल कर खाक हो गयी है । पीडित महिला ने बताया हम हमारे सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है । पीडित ने तहसील प्रशासन से सरकारी मदद् की गुहार लगाई है ।
आग लगने की सूचना मिलने पर आज रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास हल्का लेखपाल नीतिश कुमार मौके पर पहुंच स्थलीय सत्यापन करअधिकारियों को आग से हुए नुकसान का आकलन रिपोर्ट सौंप दिया है ।