गोरखपुर के मानीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर का घर ढहाना शुरू
लखनऊ। गोरखपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी तत्कालीन इंस्पेक्टर रहे जगत नारायण की 3 मंजिला इमारत गिराने का काम एलडीए ने रविवार को दोपहर बाद शुरू करा दिया। चिनहट स्थित उसके तीन मंजिला बिल्डिंग की दीवारें तोड़ दी गई है। छत में छेद किया जा रहा है। खिड़की दरवाजे उखाड़े जा रहे हैं। प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा तथा ओएसडी अमित राठौर की निगरानी में अवैध बिल्डिंग तोड़ी जा रही है।
गोरखपुर के कृष्णा पैलेस में कानपुर के कारोबारी मानीष गुप्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। मामले में इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह समेत 6 लोग नामजद हुए थे। अभी भी 6 पुलिसकर्मी जेल में सजा काट रहे हैं। चिनहट के सतरिख रोड स्थित देवराजी विहार में इंस्पेक्टर का 3 मंज़िला मकान बना है। एलडीए से बिना नक्शा पास कराए मकान बना लिया था। 900 स्क्वायर फ़ीट पर 3 मंज़िला आलीशान मकान खड़ा था। भारी पुलिस फोर्स के साथ एलडीए इसे तोड़ने पहुंचा। प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि काफी हिस्सा तोड़ दिया गया है। अभी कार्यवाही चल रही है।