वाहन चोरों का हौसला बुलंद,दरवाजे पर खड़ी पिकअप चोरों ने उड़ाया
बेलीपार गोरखपुर।योगी सरकार में जहां अपराधी खौफ में जी रहे हैं वहीं वाहन चोरों का हौसला बुलंदियों पर है। बताते चलें कि बेलीपार थाना अंतर्गत विस्टौली खुर्द में दरवाजे पर खड़ी बोलोरो पिकअप चोरों ने उड़ा दिया।मालूम हो कि प्रहलाद जायसवाल पुत्र स्व. रमाकांत जायसवाल ने बेलीपार थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरा पिकअप नं०यूपी 53-सी टी-9004 बीते शनिवार रात लगभग 12 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया उन्होंने बताया कि जब हम लोग रविवार सुबह 5:00 बजे सो कर जगे तो देखा पिकअप गायब है।
आननफानन में डायल 112 पर सुचना देकर घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला की एक बोलोरो गाड़ी आकर खड़ी हुई और उसमें से दो लोग उतरकर पिकअप के पिछे चढ़े और पता नहीं कैसे गाड़ी का दरवाजा खोलकर पिकअप लेकर फरार हो गए।
Post Views:
154