धोखाधड़ी के आरोपित को भेजा जेल
गोला गोरखपुर। बासगाँव संदेश। गोला पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपित व न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कोतवाल राहुल कुमार सिंह ने बताया कि बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मर्चीपार खुर्द निवासी विजयनाथ दुबे पुत्र विश्वनाथ पर वर्ष 2017 में धारा 419 420 467 468 व 471 में मुकदमा दर्ज हुआ था।
उसके गिरफ्तारी न होने के कारण न्यायालय के आदेश पर कुर्की की भी कार्यवाही की गई थी। मुख्बिर की सूचना पर उसे तहसील चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post Views:
70