रुद्रपुर देवरिया बांसगांव संदेश
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माहिंगंज निवासी वादिनी श्रीमती बबीता ने तहरीर देकर कहा कि 1 सप्ताह पूर्व भोर में आरोपी असलम पुत्र मुस्ताक निवासी बैकुंठपुर थाना बरियारपुर जिला देवरिया व अन्य व्यक्ति उसके साथी मेरी नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए। जबकि पूर्व में पंजीकृत हुए मुकदमा में सुलह करने हेतु आरोपी गड़ वादीनी के देवर के मोबाइल पर धमकी दी जा रही है। इस सन्दर्भ में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 83/22धारा 363, 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर उपनगर नगर के आजाद नगर निवासी नागेंद्र सोनकर ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा कि 21 मार्च को हमारी नाबालिग पुत्री को सलमान अंसारी पुत्र तौसुर अंसारी जमीला खातून व तौसुर अंसारी ने वादिनि की पुत्री को बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।और जांच में जुट गई है।