रैली निकाल स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
अखिलभाग्य पी जी कालेज में एन एस एस जागरुकता अभियान
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय परिसर से रैली निकल कर डुमरी गांव में लोगों सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर एवं डूमरी प्राथमिक विद्यालय में साफसफाई किया।
स्वयं सेवकों ने साइकिल स्टैंड का निर्माण कर छात्रों को परिसर व्यवस्थित ढंग से साइकिल रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कला संकाय प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। इस लिए आप सभी अपने आसपास साफसफाई करें और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करें। तभी शरीर और मन स्वस्थ्य रहेगा और समाज के विकास में योगदान देंगे। रैली कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र, डॉ ब्रजेश मिश्रा, डॉ अनुपम सिंह, माधव प्रसाद पांडेय, विजय वर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इसी क्रम में शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ ब्रजेश मिश्र ने कहा कि आजादी के लिए आंदोलन में हमारे वीर जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इन शहीदों के याद में पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिन में प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।