तहसील में हुआ होली मिलन व परिचय समारोह
अधिवक्ताओं ने नवागत तहसीलदार से प्राप्त किया परिचय
चौरीचौरा गोरखपुर ।बाँसगाँव सन्देश। तहसील बार एसोसिएशन चौरीचौरा के अधिवक्ताओं ने तहसील सभागार में होली मिलन व परिचय समारोह का आयोजन कर एक दूसरे को होली की बधाई दिया और नवागत तहसीलदार विकास सिंह से परिचय किया।
तहसील सभागार में आयोजित समारोह में उपस्थित एसडीएम अनुपम कुमार मिश्र व नवागत तहसीलदार विकास सिंह ने उपस्थित अधिवक्ताओं को होली मिलन की शुभकामना देते हुए कहा कि आपसी तालमेल से तहसील के कार्यों को करना होगा। चुनाव के दौरान लम्बे समय से कोर्ट नहीं चल सके। अधिवक्ताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह आने मुअक्किल के मुकदमों के निस्तारण के लिए तहसील कोर्ट में उपस्थित होकर लंबित वादों के निबटारे में सहयोग करें। कहीं भी किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो तहसील प्रशासन निराकरण के लिए तैयार है। इस दौरान नवागत तहसीलदार विकास सिंह ने अपना परिचय दिया और सभी अधिवक्ताओं से उनका परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को होली की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अलका सिंह, ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश संजय कुमार सिंह, चकबंदी अधिकारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र सिंह, एडवोकेट अवनीश मणि त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, अजित कुमार, जय सिंह, गौरी शंकर, महेंद्र निषाद, घनश्याम पांडेय, सुभाष पासवान, कौसर अंसारी, रामनयन यादव सहित बार के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।