डॉ भीमराव अम्बेडकर की होर्डिंग क्षतिग्रस्त किए जाने पर लोगो ने कार्यवाही की मांग
गोला गोरखपुर। बासगाँव संदेश। उपनगर गोला के बेवरी चौक पर लगी डॉ भीमराव अंबेडकर व महाकारूणिक तथागत बुद्ध के होर्डिंग पोस्टर को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद गौतम बुद्ध सेवा समिति के पदाधिकारियों व समर्थको ने सोमवार को गोला थाने पर पहुंचकर मामले कि निष्पक्ष जाच तथा दोषी पाए जाने वाले अराजक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग करते हुए कई लोगों के सहस्ताक्षरित युक्त दी तहरीर।
बता दे की गोला के बेवरी चौराहे पर नगर पंचायत द्वारा हाईमास्ट लाइट गोल सर्किल पोल लगाया गया है।जिसपर विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से पोल के चारो तरफ डॉ भीम राव अम्बेडकर तथा गौतम बुद्ध की चौकोर होडिंग पोस्टर लगवाई गई और हर वर्ष बुद्ध सेवा समिति द्वारा डॉ आंबेडकर की जयंती व संबंधित कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किया जाने लगा।
इधर बीते 19मार्च को किसी अराजक तत्वों द्वारा होडिंग पर लगे डॉ भीमराव अम्बेडकर तथा गौतम बुद्ध कि पोस्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया है ।जिसके उपरांत गौतम बुद्धा सेवा समिति के अध्यक्ष रणविजय व रुदल बौद्ध के नेतृत्व में समिति के दर्जनों पदाधिकारी व समर्थक गोला थाने में सहस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र देकर जाच कर कार्यवाही कि मांग की है।
इस दौरान मंगेश कुमार जीउतलाल चंद्र पाल मनोज श्रीराम शैलेश अभिषेक शिवम कुमार विनोद बासफोढ़ दीपक कुमार प्रमोद कुमार हरिचरण गुप्ता अजय कुमार सोनू राव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।