लूट की घटना मे शामिल अभियुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार
कौडीराम के गोला रोड से हुई गिरफ्तारी
गगहा पुलिस को मिली सफलता
कौडीराम गोरखपुर। होली पर्व पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गगहा थाना प्रभारी जयंत सिंह के निर्देश पर गजपुर चौकी इंचार्ज मोहम्मद गुफरान अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी पूर्व में लूट में शामिल अभियुक्त कौड़ीराम गोला रोड पर स्थित एक अंडे की दुकान पर खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा है। इसकी सूचना मिलते ही गजपुर चौकी इंचार्ज ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर के साथ पहुंचकर उसकी निशानदेही पर लूट में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। गगहा थाने द्वारा जारी प्रेस रिपोर्ट के अनुसार मुल्जिम के ऊपर संबन्धित थाने मे मु0अ0सं0 53/22 धारा 392 व मु0अ0सं0 60/22 धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज था। मुखबिर खास से सूचना मिली कि कौड़ीराम में घटित लूट की घटनाओं में शामिल अभियुक्तो में से एक कौड़ीराम में गोला रोड पर एक अण्डे के ठेले के पास खड़ा है।
कौड़ीराम रोड से गोला जाने वाली रोड तिराहे से 100 मी दूर गोला रोड पर ही एक अण्डे के ठेले पर हमराही की सहायता से 20-22 कदम दौड़ा कर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम विकाश उर्फ अरविन्द गौड पुत्र प्रेम सागर गौड निवासी भवनपोखर थाना गगहा जनपद गोरखपुर उम्र 18 वर्ष बताया।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर बरामद अवैध तमन्चा व कारतुस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 75/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वालों मे
उ0नि0 मो0 गुफरान चौकी प्रभारी गजपुर थाना गगहा का0 अंकित कुमार व अन्य कान्स्टेबल रहे।