स्काउट गाइड कैडेटों के सर्वांगीण विकास का माध्यम
– तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन
बड़हलगंज। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था गोरखपुर द्वारा आयोजित प्रथम व द्वितीय सोपान स्व. उदयभान शत्रुघ्न मिश्र सेवा संस्थान द्वारा संचालित यू एस मेमोरियल स्कूल नेवादा में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी विनय पांडे व विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायण कनौजिया ने कहा कि स्काउट गाइड कैडेटों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से समाज मे निरंतर आ रही नैतिक मूल्यों मे गिरावट के प्रति जागरूकता अभियान चला कर देश के नवनिर्माण में सहभागी बनने की अपील की।
स्काउट गाइड प्रशिक्षण समापन समारोह पर मुख्य अतिथियों ने बच्चो द्वारा बनाए गए टोलियो का निरीक्षण किए। सभी स्काउट गाइड प्रतिभागियों को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक स्काउट राजू मौर्य ने द्वितीय सोपान प्रशिक्षण में सांकेतिक, मैपिंग, आग जलाने की विधि गैजेट बनाने की कला और टेंट में सभी जरूरत गैजेट की जानकारी सभी प्रतिभागियों को दिया।
विद्यालय प्रबंधक दिलीप मिश्र व संरक्षक बालिस्टर पाण्डेय ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यप्रकाश यादव ने किया।
इस अवसर पर मदरिया पीठ के उत्तराधिकारी दास जी महाराज, चंचल पांडेय, रोहित मिश्र ,रामचंद्र निषाद ,फौजी भोला प्रसाद, विवेका पांडेय, दिवाकर पाण्डेय, रामअवध पाण्डेय, कुबेर पाण्डेय, चंद्रिका पांडेय, नित्या दुबे, रामसमुझ यादव, रंजीत कन्नौजिया, प्रशांत राय, अनिल यादव, बीरबहादुर नायक, सत्यम नायक, डॉली, किरन, अनुपमा, शशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।