महिला : लैगिंक असमानता के बीच सामाजिक उपादेयता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
ब्रह्मपुर गोरखपुर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्यामा मल्ल महाविद्यालय अमहिया गोरखपुर में महिला : लैगिंक असमानता के बीच सामाजिक उपादेयता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ अतिथि लोगो के सम्मान के साथ हुआ। श्यामा मल्ल महाविद्यालय, क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो भारत सरकार और रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति के तत्त्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जानी मानी राष्ट्रीय महिला शायर नुसरत अतीक रहीं ।
मुख्य अतिथि नुसरत अतीक ने सरस्वती वंदना के बाद अपने संबोधन में नारियों को शक्ति का पूंज बताया अपने कविता के माध्यम से मुख्य अतिथि नुसरत अतीक ने उपस्थित सभी अतिथि लोगो का मन मोह लिया।
पूर्व प्राचार्य प्रद्युमन दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियां देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक अपना नाम किया है। समाज को स्वस्थ और मजबूत करने के लिए ये बेटियां शिक्षित हों, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।
नेहरू इंटर कॉलेज अमहिया के प्रधानाचार्य डॉ गिरिजेश पांडेय ने कहा कि गोरखपुर के इस ग्रामीण इलाकों में महिला जागरूकता बहुत ही सराहनीय कार्य है। ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां संकोच से अपनी अनेक समस्याओं को नही बता पाती हैं। ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम से लड़कियों में संकोच को दूर करेगा।
डॉ धनंजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियों को शिक्षित करने के लिए श्यामा मल्ल महाविद्यालय अमहिया लगातार प्रयासरत है। दुनिया में जो बदलाव हो रहे हैं उससे अपने छात्राओं को अवगत कराना एवं उनके जीवन में सुधार हमारा उद्देश्य है।
पुरुषोत्तम तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि कि मानव मुक्ति कि यात्रा में नारी के योगदान पर चर्चा की। इस अवसर पर रामहित यादव एवं पार्टी ने लोक नृत्य एवं संगीत के माध्यम से आगंतुकों को नारी उत्थान एवं शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य गरिमा यादव ने बेहद शानदार तरीके से आयोजित किया।
क्षेत्रीय लोक जनसम्पर्क ब्यूरो से आएं बी एल पाल, रोशनी गुप्ता, मणिदेव मल्ल, विद्या सागर मल्ल, डॉ अखिलेश तिवारी, शिव वचन यादव, डॉ यदुकुल श्री, अजय सिंह एवं अविभावक सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन डॉ धनंजय यादव ने सभी अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
इसे भी पढ़ें – सच्चिदानन्द के यूक्रेन से सकुशल घर वापसी पर परिजनो ने दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद
सच्चिदानन्द के यूक्रेन से सकुशल घर वापसी पर परिजनो ने दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद