बांसगांव गोरखपुर। बांसगांव सन्देश। दहेज हत्या के आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से परिवार के लोगों में रोष व्याप्त है। मृतका के परिवार के लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भी दर दर की ठोकर खा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को लालपुर के स्वर्गीय राजाराम शर्मा की पुत्री सविता उम्र 26 वर्ष की उसके ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर गला दबाकर हत्या कर दी थी।
जिसकी सूचना मृतका की माता फूलवासी शर्मा ने बांसगांव थाने पर दी। उन्होंने तहरीर मे लिखा था कि शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को ससुराल के लोग दहेज में मोटरसाइकिल, टीवी, फ्रीज की मांग कर रहे थे जो हम लोग गरीबी के कारण पूरा नहीं कर पा रहे थे। मेरी पुत्री द्वारा यह बात बार-बार हम लोगों को बताया जा रहा था।
पुत्री के बताने के बाद हम लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों को काफी समझाया बुझाया लेकिन वह लोग नहीं माने और मेरी पुत्री के साथ मारपीट करते रहते थे। 25 फरवरी को हम लोगों को सूचना मिली कि मेरी पुत्री को ससुराल के लोगों ने गला दबाकर मार डाला है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।
दहेज प्रतिषेध का मुकदमा भी हैं दर्ज, फिर भी पुलिस के हाथ हैं खाली
तहरीर के आधार पर बांसगांव पुलिस ने भा0दं0सं0 1860 के अंतर्गत धारा 498 ए एवं 304 बी एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के 3 व 4 के अंतर्गत संदीप शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा, किसमती पत्नी राधेश्याम शर्मा एवं राधेश्याम ग्राम मड़ई पोस्ट पाली थाना बांसगांव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
लेकिन लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से परिवारी जन काफी निराश व हताश होकर इधर उधर भटक रहे हैं।