जूडो कराटे सीखकर लड़के एवं लड़कियों बन रहें हैं आत्मनिर्भर : अम्बरीष यादव
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। विधानसभा चौरीचौरा के दुबौली में नव क्रान्ति प्रमुख एवं प्रसपा के नेता अम्बरीष यादव ने वीर कराटे ट्रेनिंग सेंटर पर ग्रेडिंग टेस्ट के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर खिलाड़ियों के कला को देखा तथा ट्रेनिंग ले रहे बच्चों में पुरस्कार वितरण करके सभी युवाओं का हौसला बढ़ाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में भी जिस तरह से वीर कराटे ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक विरेन्द्र आजाद युवाओं को जूडो कराटे की ट्रेनिंग दे रहे हैं। वह बहुत ही धन्यवाद के काबिल हैं क्योंकि जूडो कराटे सीखने के बाद बच्चे और बच्चियां अपनी रक्षा स्वयं कर सकते हैं। इस मौके पर विरेन्द्र आजाद, जितेन्द्र यादव, नरेन्द्र गोंड, विपिन यादव, संदीप गोंड, सोनू साहनी, रंजीत गोंड, रामचन्द्र साहनी, सूर्योदय कुमार, कुमारी परी एवं तमाम लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े – अंतिम पायदान पर खड़े लोगो के हित में भाजपा काम कर रही है, 7 लाख से ज्यादा लोगो को मिलेगी नौकरी : जेपी नड्डा