ग्रामीणों की समस्या पर गांव पहुँची नायब तहसीलदार अलका सिंह
ग्रामीणों को समझा बुझाकर नाली निर्माण कराने का दिया आश्वासन
मुण्डेरा बाजार गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। चौरी चौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाल खुर्द महुआबारी के ग्रामीणों ने मतदान वहिष्कार को लेकर गांव में जांच करने पहुची नायब तहसीलदार अलका सिंह।
ग्रामीणों का कहना है कि नाली का निर्माण न होने के कारण गांव के मुख्य मार्ग पर पूरे गांव के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है। सड़क पर पानी जमा होने के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि विगत चार वर्ष से जल निकासी की समस्या से हम लोग जूझ रहे हैं। जल निकासी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री, डीएम, तहसील एवं ब्लाक पर शिकायत करके तक गए लेकिन हम ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण नही हो सका। सड़क पर जमे पानी से बदबूदार दुर्गन्ध उठ रही हैं, जिससे आय दिन हर परिवार का कोई न कोई बीमार रहता है। गाँव का मुख्य मार्ग होने के कारण हम ग्रामीणों को रोजाना उसी गन्दे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। नाली निर्माण न होने के कारण हम ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
मतदान बहिष्कार की सूचना पाकर नायब तहसीलदार अलका सिंह गांव में पहुँच कर ग्रामीणों से बात चीत कर समझया बुझाया। जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए एव नाली निर्माण कार्य मे बाधा न हो इसके लिए दोनों पक्षों मिलकर आपसी सहमति के आधार पर मौके पर ही एक रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजा। नायब तहसीलदार अलका सिह ने ग्रामीणों से कहा कि जैसे ही शासन का आदेश आएगा, तत्काल नाली निर्माण का कार्य आरम्भ कर जल निकासी की समस्या को दूर कराया जाएगा।