अजय कुमार सिंह टप्पू के साथ ईश्वरचंद जायसवाल तथा दीपू सिंह ने किया सघन जनसम्पर्क
चौरीचौरा गोरखपुर ।बाँसगाँव सन्देश। अमर शहीद बंधू सिंह के वंशज तथा विधानसभा चौरी चौरा से निर्दल प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में उतरे अजय कुमार सिंह टप्पू ने गुरुवार को विधान सभा क्षेत्र मे सुबह दस बजे से कुसम्ही बाजार से अपने जन सम्पर्क अभियान की शुरुआत किया।
साथ में प्रमुख संघ के पूर्वअध्यक्ष ईश्वरचंद जायसवाल तथा दीपू सिंह की मौजूदगी में कुसम्ही से सोनबरसा बाजार तक पैदल जनसंपर्क किए।
साढे दस बजे माडापार, ग्यारह बजे जगदीशपुर, साढ़े ग्यारह बजे सोनबरसा चौराहा, दोपहर दो बजे अमहिया-भैसहा,हरिद्वार मल्ल चौराहा, नेहरू चौराहा, खुशहाल चौराहा, तीन बजे दो सौ कट्ठा चौराहा पहुँच कर जनता से तीन मार्च के अपने चुनाव चिन्ह टैम्पू पर मोहर लगा कर चौरीचौरा के विकास के लिए योगदान मांगी । इसी तरह से अजय कुमार सिंह टप्पु का जन सम्पर्क काफिला तीन बजे के बागेश्वरी चौराहा, मतखाना चौराहा, बलुघट्टा, चौराहा, विरजू टोला हाथखाल पहुँच कर जन सम्पर्क किया । शाम चार बजे से अजय कुमार सिंह टप्पू का चुनावी काफिला भगता चौराहा, रेशमा इंटर कालेज चौराहा, साढे चार बजे राजधानी खास चौराहा, पांच बजे सधना, साढ़े पांच बजे जयराम कोल, पौने छह बजे बंग्ला टोला, छह बजे बसुही तिराहा, उधवलिया, सात बजे राजी चौराहा होते हुए कैलाश चौराहा पर यह जन सम्पर्क अभियान समाप्त हुआ। इस दौरान अजय कुमार सिंह टप्पू ने कहा कि आप सभी चौरीचौरा की देव तुल्य जनता का आगामी तीन मार्च को टैम्पू चुनाव चिन्ह पर मुहर लगा कर अगर आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ तो यहाँ का विकास ही मेरे जीवन का उद्देश्य है।