युवक को अज्ञात हमलावरों ने मारा चाकू
युवक की हालत गंभीर
भलुवान गोरखपुर ।बांसगांव संदेश। गगहा थाना क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार शाम चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना भलुवान के पास कबूतरा विद्यालय मोड़ के पास की है। जहां युवक हरेंद्र कुमार पुत्र रामदेव ग्राम सभा बांसगगहा को कुछ अज्ञात हमलावरों ने लगभग शाम 7.00 बजे चाकू मारकर घायल कर दिया ।
सूत्रों के अनुसार हमलावर 3 लोग थे। चाकू लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार घायल युवक भलुवान निवासी संत जयसवाल के बिल्डिंग मैटेरियल्स की दुकान में काम कर अपनी रोजी रोटी चलता है ।मंगलवार को भी युवक उन्ही की दुकान से काम कर घर वापस आ रहा था कि रास्ते में हमलावरों ने उस पर हमला कर भाग निकले ।
VIDEO
राहगीरों की मदद से घायल युवक को फौरन ही सीएचसी गगहा लाया गया। जहाँ यूवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायल हरेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर गगहा पुलिस पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है। हालाकि मौके पर एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह भी मौके पहुंच गए ।
Post Views:
477