रूद्रपुर देवरिया बांसगांव संदेश
रुद्रपुर के सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद द्वारा बिना अनुमति के मदनपुर कस्बे में रविवार की दोपहर प्रचार किया जा रहा था। जहां कोविड-19 का भी पालन नहीं हो रहा था । मदनपुर के थानेदार की तहरीर पर पुलिस ने सपा प्रत्याशी, दो असलहाधारी समेत 53 अज्ञात के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता , आपदा अधिनियम और आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने रामभुआल निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने पिछले दिनों अपना पर्चा दाखिला किया है । इसके बाद वह क्षेत्र में जनसंपर्क भी तेज कर दिए। रविवार की दोपहर में सपा प्रत्याशी मदनपुर कस्बे में कई वाहनों के साथ जनसंपर्क कर रहे थे , जहां लोगों की काफी भीड़ थी। मदनपुर के थानेदार भवानी भीख राजभर मौके पहुंचे। उन्होंने भीड़ व चुनाव प्रचार में असलहा लेकर चलने पर आपत्ति जताते हुए सपा प्रत्याशी से नाराजगी व्यक्त की।थानेदार भवानी भीख राजभर ने मामले में मदनपुर पुलिस को तहरीर दी । थानेदार की तहरीर पर मदनपुर पुलिस ने सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद पुत्र जगदीश निषाद निवासी दौनाडीह थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर और दो असलहा धारी समेत 53 अज्ञात के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता, आपदा अधिनियम और आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।