शव के पोस्टमार्टम के बाद हुआ खुलासा
ब्रह्मपुर गोरखपुर। झंगहा क्षेत्र में 8 फरवरी को मिली युवती की हत्या गला दबाकर की गई थी। 72 घंटे का समय पूरा होने के बाद शनिवार को डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। उधर, घटना के 4 दिन बाद भी पुलिस शव का शिनाख्त नहीं कर पाई है।

शव का शिनाख्त करने वाले को 5000 का ईनाम
पुलिस को शक है कि युवती कोई नर्तकी है। उसके पहनावे और हुलिया से पुलिस को शक है कि वह बिहार या कोलकाता की रहने वाली है। गोरखपुर के आसपास के जिलों में आर्केस्ट्रा में काम करती होगी। एसएसपी विपिन टांडा युवती ने पहचान कराने वाले को 5 हजार के पुरस्कार की भी घोषणा कर रखी है।
क्या है मामला
बताते चलें कि झंगहा थाना क्षेत्र के भागने बंधे के किनारे 8 फरवरी को युवती की चादर में लपेटी हुई लाश फेंकी गई थी। शव को छोटे से गड्ढे में दफनाने की कोशिश भी की गई थी, लेकिन बदमाश इसमें सफल नहीं हो पाए थे।
सुबह सैर करने गए ग्रामीणों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद से ही पुलिस शिनाख्त की कोशिश में जुटी है। शव की पहचान न हो पाने के कारण 72 घंटे उसे रखा गया था।
फिर शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया। जब शव मिला था तो चोट के निशान नहीं थे, न गले पर ही कोई निशान दिख रहा था। मगर, पोस्टमार्टम से साफ हो गया है कि गला दबाकर ही उसकी हत्या की गई थी। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि अगल-बगल के जिलों से भी मदद लेकर पुलिस पहचान की कोशिश कर रही हैं। जल्दी पहचान कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – दुखद : भोजपुरी कवि प्रभाकर धर दुबे “लण्ठ” का देहावसान