आचार संहिता के अनुपालन में पर्यवेक्षक ने किया सघन वाहन चेकिंग
बडहलगंज। स्थानीय कस्बे के निकट कालेज तिराहे पर रविवार को शासन द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक बडहलगंज थाने पर तैनात एसआई विनोद शुक्ला, एस आई सौरभ यादव एवं हमराही पुलिस के सहयोग से रविवार को पूरे दिन आचार संहिता के पालन क्रम में सघन वाहन चेकिंग करते रहे। चेकिंग के चलते सड़क मार्गपर चलने वाले वाहन चालकों में हड़कम्प मचा था।
Post Views:
217