लखनऊ। बाँसगाँव सन्देश। यूपी सरकार ने 14 फरवरी सोमवार से प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने बताया कि नर्सरी से लेकर लेकर यूनिवर्सिटी तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी।
All UP schools to reopen from February 14
All schools from primary to class 12 in Uttar Pradesh will reopen from Monday, said additional chief secretary, home, Awanish Awasthi on Friday due to dip in Covid cases in the state. On Friday,1972 cases & 10 deaths were reported in UP
— Rajeev Mullick (@rmulko) February 11, 2022
यूपी के सभी स्कूल
बताते चलें कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बच्चों के लिए बंद कर दिया था। सिर्फ शिक्षक स्कूल कॉलेजों में उपस्थित होकर ऑनलाइन क्लासेज, 100 डेज रीडिंग कैम्पेन और मोहल्ला पाठशाला के माध्यम से शिक्षण कर रहे थे।
पिछले सप्ताह कोरोना के मामले में आयी कमीं को देखते हुए 7 फरवरी को प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोले गए।