सपा नेता मनुरोजन यादव कार्यालय पर हुए भावुक
चौरीचौरा गोरखपुर ।बाँसगाँव सन्देश। विधानसभा चौरीचौरा के पूर्व प्रत्याशी मनुरोजन यादव मजबूती के साथ प्रत्याशी के दौर में थे लेकिन अंतिम दौर में उन्हें टिकट नही मिला। उन्होंने पार्टी के प्रति निष्ठा व ईमानदारी की राजनीति का संदेश देने के लिए शनिवार को सपा प्रत्याशी कैप्टन बृजेश चन्द लाल का माला पहनाकर स्वागत किया।
इसके बाद सपा प्रत्याशी ने मनुरोजन यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल उड़ान में सदा सफलता हासिल करने के बाद क्षेत्र की जनता के सहयोग से क्षेत्र के विकास के लिए राजनीतिक उडान करने आये है। जीत होने पर क्षेत्र का बेहतर विकास होगा। इस अवसर पर आलोक यादव, अछैबर यादव, लालमन काका, ओमप्रकाश यादव उर्फ टबलू, शैलेन्द्र पांडेय, संजय मिश्रा, शिवशंकर यादव, धर्मराज यादव, शक्तिनन्दन यादव, रामकरन यादव, आनंद यादव, दिलीप यादव, मनोज यादव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पार्टी के प्रति निष्ठा व इमानदारी मे मनुरोजन ने उठाया गंगा जल
मनुरोजन यादव समर्थन की पुष्टि और निष्ठावान का सबूत देने के लिए भावुक हो गए और गंगाजल उठाकर कहा कि उनके साथ जुड़े सभी कार्यकर्ता सपा प्रत्याशी का सहयोग करें और सपा की सरकार बनवाएं। उन्होंने भावुक होकर बार बार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिया और कहा कि उनकी हाथ को मजबूत करें। उन्होंने कैप्टन बृजेश चंद्र लाल के जीतने के लिए पूरा समर्थन दिया।
इसे भी पढ़ें – पूर्व प्रमुख ईश्वरचन्द जायसवाल ने अजय कुमार सिंह टप्पू को दिया समर्थन
Latest news : पूर्व प्रमुख ईश्वरचन्द जायसवाल ने अजय कुमार सिंह टप्पू को दिया समर्थन