भोजपुरी कवि लण्ठ का निधन
ब्रह्मपुर गोरखपुर। ब्रह्मपुर ब्लाक के सरार गांव के निवासी प्रसिद्ध भोजपुरी कवि प्रभाकर धर दुबे “लण्ठ” का देहावसान शनिवार को प्रात: 11 बजे हो गया।
भोजपुरी के लब्धप्रतिष्ठित कवि 79 वर्षीय लण्ठ जी के निधन से भोजपुरी कविता के एक युग का अंत हो गया। प्रभाकर धर दुबे जनता विद्या विकास समिति विशुनपुरा द्वारा विशुनपुरा में खोले गये विद्यालय में कक्षा 6-8 तक छात्र भी रहे।
अपनी बसंत ऋतु शीर्षक कविता से वे साहित्य में प्रतिष्ठित हुए थे। उनके निधन पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामप्रीत यादव, शशिविन्दु नारायण मिश्र, शंभूशरण यादव, सुनील यादव, नरेन्द्र धर दुबे सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें – सपाई एकजुट, चौरीचौरा के प्रत्याशी पायलट को मिल रहा जबरदस्त समर्थन
सपाई एकजुट, चौरीचौरा के प्रत्याशी पायलट को मिल रहा जबरदस्त समर्थन
Post Views:
656