चौरीचौरा में माइक्रो फाइनेंस बैंक में चोरी
चौरीचौरा गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। चौरीचौरा क्षेत्र के एक प्राइवेट फाइनेंस बैंक में शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे शटर का ताला तोड़कर चोरी हो गई। सारी घटना सीसी कैमरे में कैद है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को आस-पास के लोगों ने राघोपुर गांव में स्थित फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक के शटर का ताला टूटा देखकर बैंक से जुड़े कर्मचारियों को सूचना दी। बैंक में चोरी की खबर के बाद सीओ चौरीचौरा डा. अखिलानंद उपाध्याय, क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम पहुंच गई। कर्मचारियों की मदद से पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि बैंक से पैसे की चोरी नहीं हुई। कागज और फ़ाइलों के दराज को खोला गया है। कैश केबिन में भी चोर गए लेकिन वहां कैश नहीं मिला। शुरुआती जांच में दो सीलिंग फैन की चोरी सामने आई है।
चोरी की घटना को महिला ने दिया है अंजाम
गोरखपुर देवरिया मार्ग पर राघोपुर गांव में स्थित फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक में चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज में किसी पुरुष ने नहीं एक लड़की ने घटना को अंजाम दिया है । वह चेहरा बांधे हुए दिख रही है और हाथ में ग्लब्स पहनी हुई है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कैश के गायब होने की सूचना तो नहीं है पर सीलिंग फैन व अन्य सामान चोरी होने की बात कही जा रही है।
इसे भी पढ़ें – सेवानिवृत्त एडीओ (कृषि) को दी गई विदाई