चौरीचौरा में कैप्टन बृजेश चन्द्र लाल पर पार्टी ने लगाया दाँव
चौरीचौरा गोरखपुर। चौरीचौरा में समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट पर बरकरार सस्पेंस मंगलवार देर शाम खत्म हो गया। पार्टी ने कैप्टन बृजेश चन्द्र लाल को चौरीचौरा से प्रत्याशी बनाया है। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के ट्विटर से प्राप्त हुई।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 8, 2022

सूत्रों के मुताबिक चौरीचौरा क्षेत्र के सभी 31 दावेदार लखनऊ में जमें थे या राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर वापस आ चुके थे । इसी बीच समाजवादी पार्टी लखनऊ के कार्यालय के अंदर कैप्टन बीएल पासवान को बुला लिया गया और टिकट फाइनल किया गया।

कैप्टन बृजेश पायलट पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरदार नगर स्वर्गीय हरिलाल पासी के पुत्र हैं। कैप्टन बृजेश पायलट ब्रह्मपुर ब्लॉक के राजी जगदीशपुर (राजधानी) के स्थायी निवासी हैं। जोकि वर्तमान में चौरी चौरा के बगल महदेवा में आवास बनवाकर रहते हैं।

इसे भी पढ़ें – आशीर्वाद मिला तो चौरीचौरा में जनता की सरकार होगी – अजय कुमार सिंह टप्पू
आशीर्वाद मिला तो चौरीचौरा में जनता की सरकार होगी – अजय कुमार सिंह टप्पू